दोस्तो बालों के बढ़ने
का एक निश्चित
समय होता हैं
जिसके पूरा होने
के बाद बालों
का बढ़ना रुक
जाता है। व्यक्ति
के शरीर की
अवस्था के मुताबिक
बालों की जड़ों
के नीचे का
भाग जब अभिशोषित हो जाता
है तो पुराना
बाल, रोम कूप
से अलग हो
जाता है। इसी
रोम कूप से
अलग हो जाने
के क्रिया को
बालों
का गिरना कहा जाता
है इसके बाद
उसी स्थान पर
नया बाल उग
आता है। लेकिन कई लोग बाल झड़ने की परेशानी से ग्रसित हो जाते हैं और
इसके कारण वो अपनी खूबसूरती को लेकर भी काफी परेशान हो जाते है। आजकल हर 5 में से
4 लोग बालों की समस्या से जूझ रहे हैं फिर चाहें वो बालों का झड़ना हो या फिर सफेद
होना। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी प्राकृतिक चीजों के बारे में। इन चीजों के बारे में
जिनसे आपके बाल जड़ों से मजबूत होते हैं।
- स्नान अधिक बाल गिरने की परेशानी से बचने के लिए सिर को जल्दी-जल्दी धोना चाहिए। बाल धोने के बाद गीले बालों में कंघी करने से बचना चाहिए क्योंकि गीले बालों में कंघी करने से बाल जल्दी ही टूट जाते हैं। इसके लिए बाल को थोड़ी देर सूखने दें और उसके बाद कंघी करें।
- नारियल के तेल से सिर में मालिश करने से बालों का गिरना बन्द हो जाता है। मेथी और आंवला के चूर्ण को नारियल के तेल में उबालकर सिर पर लगाने से लाभ मिलता है।
- चाय सिर धोने के बाद चाय के पानी से सिर धोने से बालों में चमक आती है और बालों का टूटना बन्द हो जाता है।
- नीम सिर के बाल गिरने की शुरुआत ही हुई हो तो इसके लिए आप को नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबाल लेना चाहिए। इससे बालों को धोने से बालों का झड़ना कम हो जाता है। इस तरह बाल काले भी होंगे और लंबे भी।
- हरताल 10 ग्राम, शंख का चूर्ण 50 ग्राम और ढाक की राख 10 ग्राम इन सबको मिलाकर लेप करने से बालों का गिरना बन्द हो जाता है।
- राई के हिम या फांट से सिर धोने से बाल गिरना बन्द हो जाते हैं। सिर में फोडे़-फुन्सी, जुएं और खुजली आदि रोग समाप्त हो जाते है।
-
तुलसी कम उम्र में बाल गिरते हों और बाल सफेद हो गये हों तो इसके लिए तुलसी के पत्ते और आंवले का चूर्ण पानी के साथ मिलाकर सिर में मालिश करें। इसके 10 मिनट बाद सिर को धो लें। इससे बालों का झड़ना कम होता है तथा बाल काले और लंबे भी होते है।
- मेंहदी के पत्ते और चुकन्दर के पत्ते को चटनी की तरह पीसकर सिर में लगाने से बालों का गिरना बन्द हो जाता है और नये बाल आ जाते हैं।
- हल्दी कच्ची हल्दी में चुकन्दर के पत्तों का रस मिलाकर सिर में लगायें। इससे बाल नहीं गिरते और नये बाल भी उग आते हैं। बाल सुन्दर और आकर्षक बन जाते हैं।

No comments:
Post a Comment