Monday, 20 November 2017

दाद खाज खुजली को जड़ से मिटाने के 10 उपाय और आयुर्वेदिक घरेलू दवा

दोस्तो दाद एक फंगल इन्फेक्शन है जो सर, पैर, गर्दन या किसी अंदरुनी भाग मे कहीं भी हो सकता है । ये लाल या हलके ब्राउन रंग का गोल आकार का होता है। ये इंसान , जानवर किसी से भी फेल सकता है। लेकिन डरें नहीं ये आसानी से ठीक भी हो जाता है। ये किसी कीड़े से नहीं होता ये तो एक फंगल इन्फेक्शन है। अगर आपको ये इन्फेक्शन है तो आप अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर लाल गोल निशान देख सकते हैं। ये बहुत तेज़ी से फेलता है जिस जगह पर हुआ है उसके आस पास की जगह पर भी फैलने लगता है। इसका इन्फेक्शन ज्यादा बढ़ने पर आप शरीर पर उभार और फुंसियाँ भी देख सकते ह हैं और उनमें पस भरने लगती है। खुजली खारिश के उपचार के लिए जरुरी है की साफ़ सफाई का ध्यान रखे। शरीर को साफ़ रखे और साफ़ सुथरे कपड़े पहने। अगर सही तरीके से और सही समय पर इचिंग का इलाज किया जाये तो इस समस्या को बढ़ने से रोक सकते है। घर पर कुछ देसी नुस्खे और घरेलू उपचार करके भी दाद खाज खुजली ठीक करने के उपाय कर सकते है। आइये जाने
खुजली के कारण स्किन की एलर्जी के कारण जादातर खुजली की समस्या होती है, इसके इलावा कुछ कारण और भी है जिनकी वजह से शरीर पर इचिंग की समस्या होने लगती है। जैसे त्वचा रूखी रहने से, धूल मिट्टी की कारण, मौसम में आये बदलाव से, स्किन पर इंफेक्शन होना, लंबे समय तक गीले रहने से, किसी क्रीम या मेडिसिन के साइड इफ़ेक्ट से, बालों में जुएं और रूसी होने के कारण सिर में खुजली होने लगती है।,
खारिश खुजली के लक्षण त्वचा का रंग लाल पड़ना, त्वचा पर छोटे दाने निकलना, जलन महसूस होना और जादा खारिश होना आदि

दाद खाज खुजली का उपाय
  1. खीरे के रस से हल्की मालिश करने से खुजली दूर हो जाती है।
  2. अगर खुजली जादा होती है तो 1 हफ्ता टमाटर का रस सुबह सुबह पिए।
  3. खारिश करने से अगर दानों में से पानी निकलता है तो आप इसे गीला होने से बचाए।
  4. नीम की पत्तियों को पानी में उबाले और इस पानी से नहाए। इस घरेलू नुस्खे से कीटाणु खत्म होते है।
  5. कपूर को नारियल तेल में डाल कर अच्छे से मिला ले और इचिंग वाली जगह पर मसाज करे।
  6. एलोवेरा के पत्ते को काट कर इसका गर निकाल कर लगाने से स्किन इचिंग से राहत मिलती है।
  7. खारिश बार बार हो तो देसी घी को गुनगुना करे और उससे हल्के हाथों से प्रभावित जगह पर मसाज करे।
  8. थोड़ी से मुलतानी मिट्टी दो से तीन चम्मच गुलाब जल में मिलाकर इसका लेप लगाने से खुजली दूर होती है।
  9. एक चम्मच डेटॉल एक चम्मच पानी में मिक्स कर ले और रूई से खुजली वाले स्थान पर लगाए। इस उपाय से भी खुजली खत्म होती है।
  10. आप अगर दाद खाज खुजली की समस्या से परेशान है तो नहाते समय साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल ना करे और स्नान के बाद नारियल का तेल लगाए।
दाद खाज खुजली ठीक करने के आयुर्वेदिक नुस्खे
  • जड़ से दाद खाज खुजली का ईलाज करने के लिए नीम के पत्ते दही में पीस कर लगाए।
  • गेंदे के फूल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण होते है, पानी में गेंदे के पत्ते उबाल कर दिन में 2 से 3 बार प्रयोग करे।
  • हल्दी का लेप दाद खाज पर लगाने से भी इससे छुटकारा पाने में मदद मिलती है। एक बार दिन में और रात को सोने से पहले इस उपाय को करे।
  • अजवाइन गर्म पानी में पीस कर इसका लेप दाद पर लगाने से दाद ठीक होता है, इसके इलावा दाद को अजवाइन के पानी से धोने से भी फायदा मिलता है।
  • त्रिफला को भुन कर इसे पीस ले और चूर्ण बना ले, इस चूर्ण में सरसों का तेल, देसी घी, थोड़ी सी फिटकरी, सरसो का तेल और पानी मिलाकर मरहम बना ले। ये मरहम पकने वाले दाद के लिए रामबाण दवा है।
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो लाइक और शेयर जरुर करे। हमें कमेन्ट करे ताकि हम आपके पसंद की आर्टिकल लिख सके। यहां दी गई सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है।

2 comments:

A1

क्या आप जानते हैं आयुर्वेद के अनुसार भोजन के अंत में पानी विष के सामान होता है

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत हैं, हमे भोजन हमेशा आराम से जमीनपर बैठकर करना चाहिए ताकि सीधे अमाशय में जा सके । यदि पानी पीना हो तो भोजन से आ...