Monday, 20 November 2017

घर में बना ये लिप बाम सर्दी में फटे होंठों को मुलायम रखता है

दोस्तो सर्दी का मौसम बहुत ही मस्‍त होता है। लेकिन कुछ लोगों को इस मौसम में तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है। इनमें सबसे बड़ी समस्‍या है फटे होंठ और रूखी त्‍वचा। फटे होंठों को नर्म और मुलायम रखना बड़ी चुनौती होती है। इसके लिए लड़कियों को लिप बाम लगाना ज्‍यादा पसंद होता है। महिलाओं को सुंदर लिप देने में लिप बाम का बहुत महत्‍व होता है। वैसे तो लड़किया दिनभर लिप बाम लगाते रहते हैं, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद इसका असर खत्‍म हो जाता है। अगर आप भी मार्केट में मिलने वाले लिप बाम का बार बार इस्‍तेमाल करते हैं तो आपके लिए हम घर में कैसे लिप बाम बनाकर होठों को सेहतमंद बना सकते हैं।

सामग्री ताजा चुकंदर, नारीयल का तेल, फूड प्रोसेसर, छन्नी, एक छोटा कंटेनर आदि
  • लिप बाम बनाने का तरीका सबसे पहले चुकंदर को अच्छे से धो लें ताकी उसमें किसी भी तरह की कोई गंदगी ना रह जाएं। उसके बाद उसके छिलको को उतार दे और चुकंदर को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लें। इसके बाद फूड प्रोसेसर में सभी काटे हुएं चुकंदर के टुकड़ों को डाल कर उसका पेस्ट बना लें। लेकिन फूड प्रोसेसर में डालते हुए इस बात का ध्यान रखे कि उसमें पानी ना डाले क्योंकि इससे उसका रंग हल्का हो जाएगा।
  • अब पिसे हुए चुकंदर के पेस्ट को एक बाउल में निकाल कर किसी छन्नी की मदद से उसके सारे रस को अलग कर दें। उसके बाद उस रस को एक साफ बर्तन में निकाल ले। वैसे आप चाहें तो बर्तन में चुकंदर का रस डालने से पहले उसमें थोडी सी शराब डाल कर उसें अच्छे से फैला सकती हैं, और उसके बाद उसमें चुकंदर का जूस डालें। अगर आपके पास कोई पुराने लिप बाम की डिब्बी हो तो आप उसका भी प्रयोग कर सकती है लेकिन उसका प्रयोग करने समय इस बात का ध्यान रखे कि वो डिब्बी अच्छे से साफ हो और उसमें किसी भी तरह की नमी मौजूद ना हो।
  • उस चुकंदर के रस में अब थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें। नारियल का तेल आप चाहें तो अपनी आवश्यकता के अनुसार भी प्रयोग कर सकती हैं। अगर आप नहीं चाहती कि अपके बाम का रंग ज्यादा गहरा हो तो नारियल तेल की मात्रा बढ़ा दें। वैसे नारियल तेल को मिलाते समय इस बात का ध्यान रखे की आप इसे एक चम्मच से ज्यादा प्रयोग ना करें। क्योंकि अगर चुकंदर के रस की मात्रा कम हुई या फिर नारियल के तेल की मात्रा कम हुई तो अपका लिप बाम अच्छा नहीं बनेगा और उसके कारण वो आपकी होंठों की त्वचा को कोमल करने के स्थान पर रुखा बना देगा। इसके अलावा आप चाहें तो नारियल तेल के स्थान पर पेट्रोलियम जेली का भी प्रयोग कर सकती है।
  • एक साफ चम्मच की मदद से इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। इसके बाद कुछ समय के लिए इसे फ्रिज में रख दे। लेकिन रखते समय इस बात का ख्याल रखे कि आप इस मिश्रण को ज्यादा देर तक फ्रिज में ना रखे। नही तो उसमें ऑक्सीकरण होने का खतरा बना रहेगा।
  • इसके बाद अब इस मिश्रण को आपने होंठों पर लगाएं। आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में आपके होठों का रंग हल्का गुलाबी हो जाएगा लेकिन इसे होंठों पर लगाने से पहले अपने शरीर की किसी और हिस्से पर लगा कर देख लें उसके बाद ही इसका प्रयोग करें, अगर आपको उससे कोई नुकसान ना हो तो आप इसे अपना सकती है।
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो लाइक और शेयर जरुर करे। हमें कमेन्ट करे ताकि हम आपके पसंद की आर्टिकल लिख सके।

No comments:

Post a Comment

A1

क्या आप जानते हैं आयुर्वेद के अनुसार भोजन के अंत में पानी विष के सामान होता है

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत हैं, हमे भोजन हमेशा आराम से जमीनपर बैठकर करना चाहिए ताकि सीधे अमाशय में जा सके । यदि पानी पीना हो तो भोजन से आ...