नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं हमारे यू सी चैनल पर आज हम आपको बवासीर से छुटकारा पाने के लिए एक रामबाण प्रयोग बताने जा रहे हैं।
दोस्तो कहते हैं कि नारियल खाने से आपको जितने पोषक तत्व मिलते हैं, उतने किसी में नहीं मिलते। नारियल एक ऐसा पदार्थ है, जो कई बीमारियों का इलाज भी है। बवासीर एक ऐसी समस्या है, जिसमें व्यक्ति सबसे ज्यादा परेशान होता है। अगर आप बवासीर से परेशान हैं चाहे वह खुनी हो चाहे बादी, ये एक प्रयोग आपके लिए रामबाण की तरह साबित हो सकता है। इस प्रयोग से पुरानी से पुरानी बवासीर एक से दो दिन में सही हो जाएगी। इस इलाज से एक दिन में ही रक्तस्राव बंद हो जाता है। बड़ा सस्ता व सरल उपाय है। एक बार इसको ज़रूर अपनाकर देखिए, आइए जानते हैं किस तरह आप इसे अपना सकते है।
नारियल की जटा लीजिए। उसे माचिस से जला दीजिए। जले हुए नारियल की जटा को शीशी में भर कर रख लीजिए। अब डेढ़ कप छाछ या दही के साथ नारियल की जटा से बनी भस्म तीन ग्राम खाली पेट दिन में तीन बार सिर्फ एक ही दिन लेनी है। ध्यान रहे दही या छाछ ताजी हो खट्टी न हो। कैसी और कितनी ही पुरानी पाइल्स की बीमारी क्यों न हो, एक दिन में ही ठीक हो जाती है।
कुछ बातों का ध्यान रखें
कुछ बातों का ध्यान रखें
दिन में दवा लेने के एक घंटा पहले और एक घंटा बाद तक कुछ न खाएं तो चलेगा। अगर रोग ज्यादा जीर्ण हो और एक दिन दवा लेने से लाभ न हो तो दो या तीन दिन लेकर देखिए। बवासीर से बचने के लिए मल मार्ग को गर्म पानी से न धोएं। खासकर जब तेज गर्मियों के मौसम में छत की टंकियों व नलों से बहुत गर्म पानी आता है तब मल मार्ग को उस गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए।
एक बार बवासीर ठीक हो जाने के बाद बदपरहेजी के कारण उसके दुबारा होने की संभावना रहती है। अत: बवासीर के रोगी के लिए बदपरहेजी से परम आवश्यक है। इस प्रयोग को अपनाने से पहले एक बार विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें। यहां दी गई सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है।


No comments:
Post a Comment